आजकल पारिवारिक व्यस्तता के कारण अपने ब्लोग पर लेखन कम हो पा रहा है। आज यह सोच कर ब्लोग पर आया की कल दूसरा शनिवार है और कार्यालय में अवकाश रहेगा सुबह जल्दी ना भी उठा तो कोई समस्या नहीं। अपने ब्लोग पर पहुंचते ही टिप्पणीयां देखी तो जगदीश बाली जी आभार युक्त टिप्पणी पाई। बाली जी ने एक वर्ष पूर्व ब्लोगिंग शुरू की थी। उनका ब्लाग तैयार करने और प्रारम्भिक जानकारी देने में ही मैंने आंशिक सहायता की थी और आज उनका आभार मिला तो अच्छा लगा। जगदीश जी ब्लोग पर सक्रिय है यह मुझे सुखद आभास देता है काफी मित्रों के ब्लोग पिछले दो तीन वर्षो में बनाए है उनमें कुछ ही सक्रिय है। कुछ कभी कभार सम्पर्क कर लेते है अधिकतर भूल गए है। ऐसे वातावरण में बाली जी ने याद किया यह बेहद सुखद लगा। बाली जी ब्लोगिंग की वर्षगांठ पर आपको बधाई और भविष्य के लिए आपको अनेकानेक मंगलकामनायें। बाली जी के दो ब्लोग है हिन्दी में क्षितिज और अंग्रेजी में Delving Deep into Eternity
आपका मित्र प्रेम देख के प्रसन्नता हुई..
पसंद करेंपसंद करें
आपका बडप्प्न है ! शुक्रिया !
पसंद करेंपसंद करें