किंकरी देवी की पुण्य तिथि

हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की प्रणेता किंकरी देवी की आज पुण्य तिथि है ! प्रदेश के सिरमौर जिला के दूर दराज़ गाँव घान्टो  संगडाह में चार जुलाई उनीस सौ चालीस को जन्मी किंकरी देवी ने सिरमौर जिले गिरिपार क्षेत्र के खदानों में अवैज्ञानिक और अवैध ढंग से हो रही के विरुद्ध आवाज़ उठा  कर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया ! 1985  में महिलाओं और स्याम सेवी सस्थाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई आरंभ की और आखिरी साँस तक इसे जारी रखा ! किंकरी देवी का जीवन घोर आभाव और गरीबी में बीता ! विरोध प्रदर्शन भूख हड़ताल ज्ञापनों के माधयम से किंकरी देवी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को तो जागरूक किया ही साथ ही खनन माफियाओं को खुली चुनोती  दी !  1987  में दायर जनहित याचिका पर दिसम्बर 1991  में न्यायालय ने पक्ष में फैसला सुनाया था और 60  के लगभग खाने बंद हुई थी ! इस लड़ाई के खर्च के दौरान किंकरी देवी को ओना मंगलसूत्र तक बेचना पड़ा था ! 1998  में चीन के बीजिग में पांचवे विश्व महिला समेलन का सुभारम्भ करने वाली किंकरी देवी को 2001  में प्रधानमंत्री द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रिय पुरस्कार  और रानी झाँसी उपाधि से समान्नित भी किया गया ! दिसम्बर 2007  में गंभीर बीमार होने पर किंकरी देवी को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगड़ में  भर्ती  करवाया गया जहाँ उनका 30  दिसम्बर 2007  को निधन हो गया !
मित्रों के साथ साँझा करें

http://www.blogadda.com/rate.php?blgid=13483

About रौशन जसवाल विक्षिप्‍त

अपने बारे में कुछ भी खास नहीं है बस आम और साधारण ही है! साहित्य में रुचि है! पढ लेता हूं कभी कभार लिख लेता हूं ! कभी प्रकाशनार्थ भेज भी देता हूं! वैसे 1986से यदाकदा प्रकाशित हो रहा हूं! छिट पुट संकलित और पुरुस्कृत भी हुआ हूं! आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन शिमला से नैमितिक सम्बंध रहा है! सम्‍प्रति : अध्‍यापन
यह प्रविष्टि इतिहास में पोस्ट की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक

1 Response to किंकरी देवी की पुण्य तिथि

  1. Etips-Blog Team कहते हैं:

    happy new year 2010,aap bahut hi achhchha likh rahe hai…
    Apni lekhni ko aur tez banayiye,,blog jagat me aapka sawagat hai.

    पसंद करें

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s