एक मेल मिली है पाठकों के लिए ब्लॉग पर दे रहा हूँ उमीद है पाठको के काम आयेगी
दोस्तों,
व्यंग्य लेखन को बढ़ावा देने के लिए ‘रचनाकार’ द्वारा व्यंग्य लेखन पुरस्कार आयोजन 1सितम्बर 09 से 31 दिसम्बर 09 तक किया जा रहा है. वर्तमान में रु. 5000 के पुरस्कारविविध श्रेणियों में दिए जाएंगे. पुरस्कार राशि व श्रेणियों में इजाफ़ा होने की पूरी संभावना है.इस आयोजन में आप भी अपनी हिस्सेदारी दर्ज कर सकते हैं. अपने व्यंग्य लेख जल्द से जल्दरचनाकार को प्रेषित करें. आग्रह है कि कृपया साथी रचनाकारों को भी सूचित करें.विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों के प्रायोजन हेतु भी आपसे विनम्र आग्रह है. इस हेतु पुरस्कारों मेंसहयोग हेतु हर किस्म की राशि का स्वागत है. पुस्तकों या अन्य चीज़ों को भी पुरस्कार स्वरूपप्रदान किया जा सकता है.विस्तृत जानकारी यहाँ पर दर्ज है –
http://rachanakar.blogspot.com/2009/08/blog-post_18.html
<http://rachanakar.blogspot.com/2009/08/blog-post_18.html>
किसी भी सम्बन्ध में और जानकारी पाने हेतु
rachanakar@gmail.comrachanakar@gmail.com
पर ईमेल भेजने में हिचकें नहीं.
सादर,रवि
अच्छी जानकारी !!
पसंद करेंपसंद करें