लघुकथा : कलयुग

काफी दिनों बाद इंदर से मुलाकात हुई तो पुराने मित्रों के बारे में बातचीत होने लगी ! मित्रों की सफलता और असफलता के किस्सों के बाद बाज़ार की तरफ़ निकले तो आवारा घुमते पशुओं की दशा पर चिंता हुई और उन पर दया आने लगी ! पशुओं की इस दशा पर मेरे मुंह से अनायास ही निकल गया ‘जब तक पशु काम का था तो खूब काम लिया और जब नकारा हो गया तो घर से बाहर निकालदिया !’
एकाएक इंदर बोल पड़ा अब वो दिन दूर नहीं जब घर के बूढों की भी नकारा होने पर घर से बाहर धकेल दिया जाएगा और आवारा घुमते दिखने पर कहा जाएगा, ‘अरे यह तो फलां का बाप है !’
मुझे इंदर के चेहरे पर क्रोध के भाव साफ दिख रहे थे ! एक कटु सत्य मेरे सामने चुपचाप मुस्कुरा रहा था !
(12 जुलाई 2009 को दिव्य हिमाचल हमसफर परिशिष्ट में प्रकशित)

About रौशन जसवाल विक्षिप्‍त

अपने बारे में कुछ भी खास नहीं है बस आम और साधारण ही है! साहित्य में रुचि है! पढ लेता हूं कभी कभार लिख लेता हूं ! कभी प्रकाशनार्थ भेज भी देता हूं! वैसे 1986से यदाकदा प्रकाशित हो रहा हूं! छिट पुट संकलित और पुरुस्कृत भी हुआ हूं! आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन शिमला से नैमितिक सम्बंध रहा है! सम्‍प्रति : अध्‍यापन
यह प्रविष्टि कथा, सहित्‍य में पोस्ट की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक

5 Responses to लघुकथा : कलयुग

  1. Razi Shahab कहते हैं:

    aaj ke haalaat ki behtareen akkasi ki hai aapne , vaqai duniya mein ye halat hoti jaa rahi hai… vo aulaad jis ke liye budhe baap ne din raat aik kar ke kamayi ki aaj vahi use thukra rahi hai…

    पसंद करें

  2. वास्तव में आज स्थिति ऐसी ही होने वाली है।माँ- बाप कई -कई बच्चों को पाल लेते हैं लेकिन जब माँ -बाप बुढापे में वही औलाद सब मिल्कर भी एक माँ बाप को पालने में बहाने बनाते नजर आते हैं।

    पसंद करें

  3. Murari Pareek कहते हैं:

    ऐसा तो हो ही रहा है ! बुढे माँ बापों को लोग वृधास्रम भेजते ही हैं ! पर एक समय आयेगा जब ये रित ही बन जायेगी!!

    पसंद करें

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s