कहानियां हमारे आस पास ही तो है



कहानियां हमारे आस पास ही तो होती है ! स्वार्थ में आदमी अक्सर अँधा हो जाता है ! अपने स्वार्थ के वो कुछ भी कर बेठता है ! यूँ तो टी वी पर चलने वाले धारावाहिक सास बहु के किस्सों पर ही होते है इन धारावाहिकों में मेरी कोई रूचि भी नहीं है ! तभी तो रिमोट पर मेरी उंगलियाँ समाचार चैनल की तरफ ही जाती है !आजकल जी टीवी पर चल रहे एक धारावाहिक ने मुझे अनायास ही आकर्षित किया है ! “अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो ” इस धारावाहिक को देख कर मुझे एकाएक रांगेय राघव और फणीश्वर नाथ रेणू की रचनाओं की याद आ गई ! धारावाहिक मुझे जीवन और संवेदनाओं के बहुत ही पास लगा ! परिवार चलाने के लडके की ज़रूरत होती है और इसके लिए हम क्या क्या कर डालते है वास्तव में सोचनीय विषय है ! इस पुरुष प्रधान समाज में लड़कियाँ यह सब कब तक सेहती रहेगी? इस असत्य को हम स्वीकार करने में क्यों पींठ फेर लेते है ! धारावाहिक देख कर सोचता रहा की इसका शीर्षक होना चाहिए था “अगले जन्म मोहे बिटिया ना कीजो ” ! इतिहास गवाह है की प्राचीन भारत में अनेको महिलाओं ने अपनी विद्वता के बल पर पुरुषों को टक्कर दी है ! तो आज इस आधुनिक युग में हमारी सोच इतनी संकुचित क्यों हो गई ! अक्सर माँ मां कहती रहती है बेटा तेरे बुढापे में यही बेटियाँ ही सहारा बनेगी ! एक सच हमारे सामने ही तो है फिर स्वीकारने में इतनी आनाकानी क्यों?

About रौशन जसवाल विक्षिप्‍त

अपने बारे में कुछ भी खास नहीं है बस आम और साधारण ही है! साहित्य में रुचि है! पढ लेता हूं कभी कभार लिख लेता हूं ! कभी प्रकाशनार्थ भेज भी देता हूं! वैसे 1986से यदाकदा प्रकाशित हो रहा हूं! छिट पुट संकलित और पुरुस्कृत भी हुआ हूं! आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन शिमला से नैमितिक सम्बंध रहा है! सम्‍प्रति : अध्‍यापन
यह प्रविष्टि धर्म आस्‍था में पोस्ट की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक